चम्पावत, मार्च 4 -- पाटी ब्लॉक के रीठा साहिब के टांण गांव में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान टीम ने 100 ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी जांच करने के साथ ही दवाईयों का वितरण किया। वरिष्ठ उपचार परिवेक्षक विकास थ्वाल ने बताया कि 50 लोगों के छाती के एक्स-रे और क्षय रोग की जांच के लिये 30 लोगों के बलगम के सैंपल लिए। साथ ही 20 लोगों की खून की जांच की गई। डॉ. गुरुप्रीत सिंह, फार्मेसिस्ट हरीश रावत, एक्स-रे टैक्नीशियन कमल राजन, विकास थ्वाल, नीरज, सुनीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...