रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर-हल्द्वानी टांडा रोड पर मंगलवार सुबह एक टस्कर हाथी आ गया। सड़क पर टस्कर के आने से करीब 10 मिनट तक वाहन रुके रहे और जाम लगा रहा। बाद में टस्कर के टांडा जंगल में जाने के बाद यातायात सुचारू हो गया। मंगलवार करीब सुबह करीब 11 बजे टांडा रोड पर अचानक एक टस्कर आ गया। टस्कर को सड़क पर देख लोगों ने कुछ दूरी पर ही अपने वाहन रोक दिए। देखते ही देखते एक के पीछे एक हल्द्वानी और रुद्रपुर की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। टस्कर को देख लोगो वीडियो और फाटो खिंचने लगे। करीब 10 मिनट बाद टस्कर दूसरी तरफ से टांडा जंगल की ओर चला गया और वाहनों का संचालन शुरू हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...