रामपुर, मई 20 -- टांडा में नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां सुबह होते ही पालिका का बुलडोजर अवैध रूप से बनी दुकानों पर चल गया है। पालिका प्रशासन ने बुलडोजर से टांडा नगर पालिका में राजकीय इंटर कालेज के सामने बनी 24 दुकानों को तुड़वाना शुरू कर दिया है। इस दौरान पालिका प्रशासन के साथ में भारी संख्या में पुलिस बल भी उपस्थित है। बताते हैं कि यह दुकानें अवैध रूप से बनी थीं। डीएम के आदेश प्राप्त होने के बाद पालिका प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है। दुकानों के ध्वस्तीकरण के दौरान काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...