रामपुर, अक्टूबर 4 -- बुराई का अंत और अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री राम द्वारा रावण के साथ भयंकर युद्ध हुआ। युद्ध के दौरान राम द्वारा रावण की नाभि में बसे अमृत कुंड में अग्निबाण मार दिए। इससे रावण राम, राम कहता हुआ पृथ्वी पर गिर जाता है। राम की सेना में चारों और खुशियां छा जाती हैं। रामलीला मंचन के दौरान सभी संवाद, प्रसंगों को कलाकारों ने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में गुरुवार की रात को राम और रावण की सेना में जमकर युद्ध चला। वानरों और राक्षसों की लड़ाई हुई। अयोध्या मंडल झांसी के कलाकारों द्वारा किए गए मंचन को लोगों ने सराहा और देर रात तक रामलीला के मंचन का आनंद लिया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह सैनी रूप किशोर सैनी, ...