रामपुर, जून 9 -- टांडा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टांडा थाना क्षेत्र के नगर के मोहल्ला मरघटी निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह घर पर था शोर सुनकर बाहर निकला तो देखा कि मोहल्ले के ही तीन सगे भाई बबलू, पिंटू, जय प्रकाश और अरविंद उसके ताऊ के घर आकर गाली गलौच कर रहे थे। विरोध किया तो यह लोग धक्का मारकर घर में घुस गए और मारपीट कर घायल कर दिया। घायल धर्मेंद्र सैनी ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश सैनी का कहना है कि दस बजे मोहल्ले के ही धर्मेंद्र सैनी, विशाल, टीटू, बालकिशन ने मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसमें पुलिस और मोहल्ले के लोगों ने मामला निपटा...