रामपुर, मई 22 -- पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में टांडा नगर में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नगर वासियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर जोरदार देश भक्ति नारे लगाए। पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और नगर वासियों ने बुधवार को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा में टांडा नगर के समस्त क्षेत्र से आए हुए लोगों ने भाग लिया सभी देशभक्त अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए भारत माता का गुणगान करते हुए तथा देश के अमर शहीदों का जागरण करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यह तिरंगा यात्रा पृथ्वी वेंकट हॉल टांडा से शुरू होकर सदर बाजार होती हुई नगर के विश्वनाथ मढ़ी...