रामपुर, फरवरी 22 -- नगर पालिका द्वारा नगर के तीनों मार्गो, मुख्य सदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर सामान जब्त के साथ ही चेतावनी दी गई है। दूसरी और गुरुवार की रात दस बजे नगर के दड़ियाल मार्ग पर अभियान चलाकर दुकानें बंद कराई थी और अतिक्रमण की जद में आये सामान को जब्त कर लिया गया गया है। रात, दिन में चले इस अभियान से दुकानदार, ठेला, फड़ स्वामियों में खलबली मची रहीं। आगामी त्योहार को देखते हुए और नगर के मुख्य मार्ग के किनारों पर लोगों द्वारा किये जा रहें अतिक्रमण से लगने बाले जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से प्रशानिक अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के दिन नगर पालिका की टीम में ईओ पुनीत कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दड़ियाल मॉर्ग, मुरादाबाद मॉर्ग, रामपुर मॉर्ग,...