चंदौली, फरवरी 15 -- टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। मयंक स्पोर्टिंग क्लब टांडाकला के तत्वाधान में आयोजित अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में शुक्रवार को सरस्वती इंटर कॉलेज के मैदान पर टांडाकला ने करी को 2-0 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। टांडाकला की तरफ से दूसरे हाफ में एक गोल सचिन यादव और दूसरी गोल रेहान ने किया। फाइनल मैच में विजेता टीम टांडाकला के कप्तान सचिन यादव को विजेता ट्राफी व 10000 रुपये नकद, वहीं उपविजेता टीम के कप्तान कमलेश यादव को उपविजेता ट्राफी व 5000 नकद देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि वीडीए के सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि शासन की ओर से खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों और खेल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। वहीं खंडवारी देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट चहनियां के डायरेक्टर डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ी ...