देवघर, अक्टूबर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना के मलहरा गांव निवासी कलावती देवी, पति- रवि कुमार पंडित ने थाना में चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि 4 सितंबर रात 9 बजे आरोपी पिन्टू पंडित, टिंकू पंडित, पेरु पंडित व महेश्वर पंडित ने मिलकर गाली-ग्लौज करते हुए पहले बिजली लाईन काटकर घर में अंधेरा कर दिया। उसके बाद मिलकर घर घुस गया। पति डर से भाग गया सभी आंगन में खड़ी थी तो पिंटू पंडित ने टंगली से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जब ससुर शिवनारायण पंडित बचाने आये तो टिंकू पंडित ने लाठी से हाथ में मारा तथा भगीना नितेश कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...