सोनभद्र, नवम्बर 25 -- सोनभद्र। शाहगज थाना क्षेत्र के शाहगंज कस्बा निवासी एक वृद्ध की टहलते समय गिरने से मौत हो गई। शाहगंज थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि शाहगंज कस्बा निवासी 60 वर्षीय छोटेलाल पुत्र स्व. नारायण मंगलवार की सुबह घर से बाहर टहलने निकले थे। टहलने के दौरान वे अचानक गिर गए। इससे उन्हें गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें पास के अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...