प्रयागराज, मार्च 3 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। अचानक गेट खोल देने से बाइक सवार युवक टवेरा से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे तत्काल नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम चार बजे गोहरी गांव के सामने हुई घटना के बाद टवेरा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर बाइक सवार की मौत की पुष्टि होते ही परिजन आक्रोशित हो गए। शव लेकर गोहरी नहर चौराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि फरार टवेरा चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। गोहरी निवासी मुंशी लाल विश्वकर्मा गांव के ही नहर चौराहे पर सड़क के बगल टवेरा खड़ी कर बैठा था। अचानक वह गाड़ी से उतरने को गेट खोला और उसी समय गोहरी गांव के ही किटकिटहा मजरा निवासी 23 वर्षीय बच्चे लाल पुत्र मिर्चहा बाइक से आ गया। वह टवेरा के खुले गेट से ...