गंगापार, अगस्त 13 -- टवेरा और पिकप भिडंत में दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों को चोटें आयीं। क्षतिग्रस्त दोनों वाहन अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी के समीप बम्हनी हेठार गांव के सामने बुधवार सायं चार बजे घटित हुआ। मांडा थाना क्षेत्र के रामपुर सिरिया गांव निवासी लवकुश कुमार व निर्दोष कुमार पटेल टवेरा से प्रयागराज से लौटकर अपने घर जा रहे थे। दूसरी ओर से रुपलाल साहनी शीला देवी व उनकी बेटी आंचल पिकअप से बिहार से प्रयागराज जा रही थी। दोनों वाहनों में आमने सामने से भिड़ंत हो गयी। घटना के बाद चौकी इंचार्ज दिघिया विक्की गुप्ता पुलिस कर्मियों संग घटना स्थल पर पहुंच दोनों वाहनों के सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त दोनों ...