बस्ती, जुलाई 14 -- रुधौली। चैसार मार्ग पर स्थित टरौठी मोड़ के पास जलजमाव होने से आवागमन बाधित हो रहा। दो पहिया वाहन, साइकिल और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव होने के कारण लोग कीचड़ से सरोबार हो जा रहे हैं। टरौठी निवासी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जयप्रकाश चौरसिया, टिहुल चौरसिया, इश्तियाक अहमद, इरशाद अहमद, रोहित चौधरी, रमजानअली, धीरेन्द्र चौधरी ने नाली निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...