हजारीबाग, फरवरी 18 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू प्रखंड़ के कबिलासी व लरतांगों में लीज पर जमीन लेकर खेती कर रहे किसान की चेहरे पर मायूसी छा गई है। टमाटर सस्ता होने से किसानों की कमर टूट गई है। टमाटर का उचित दाम नही मिलने पर टमाटर खेत मे ही पड़ा है। रामनारायण महतो , नरेश महतो, प्रकाश महतो, बासुदेव महतो व सूबोध महतो जो चतरा जिला के शिलाडीह के रहने वाले हैं। उन्होंने ने बताया कि हमलोगों ने बैंक से लोन लेकर यहां 15 एकड़ जमीन लीज लेकर खेती करने आए है परन्तु टमाटर का उचित दाम नही मिलने पर हमलोग को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि हमलोग को 10 लाख रुपए का घाटा हुआ है। हमलोगों के सामने जमीन मालिक को लीज का मुआवजा व बैंक का लोन चुकाने में परेशानी हो रही हैं। किसानों ने बताया कि टमाटर का दाम दो से तीन रुपए किलो के हिसाब से व्यापारी मांगते हैं। टमाटर की...