कौशाम्बी, अगस्त 31 -- अजुहा कस्बे में ससुर खदेरी नदी के समीप रविवार सुबह ओवरटेक करते वक्त टमाटर लदा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत ये रही कि चालक समेत दो लोग बाल-बाल बच गए। कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के एक लेन पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी निवासी सरवर अली पुत्र असगर अली टमाटर व्यवसायी हैं। वह रविवार की सुबह सैनी सब्जी मंडी से माल वाहक (लोडर) पर करीब 45 कैरेट टमाटर लादकर चालक शिवबाबू के साथ फतेहपुर के खागा जा रहे थे। अजुहा में ससुर खदेरी नदी के समीप एक ट्रक ने माल वाहक को ओवरटेक किया। इसी दौरान माल वाहक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। उसमें लदा टमाटर सड़क पर बिखर गया। सब्जी व्यापारी ने बताया कि लगभग 15 हजार रुपये कीमत का टमाटर नष्ट हो ...