लखीसराय, फरवरी 28 -- बड़हिया, एक संवाददाता। उन्नत कृषि और किसानों के समृद्धि की दिशा में काम कर रहे देहात संस्था द्वारा सब्जी उत्पादक किसानों को बेहतर सुविधा मिल रही है। ज्ञात हो कि टमाटर उत्पादन के क्षेत्र में लखीसराय जिला का प्रदेश में पहला स्थान है। जबकि जिला अंतर्गत एकमात्र बड़हिया प्रखंड में ही टमाटर का उत्पादन होता है। देहात बीज से बाजार तक नाम से संचालित संस्था द्वारा इन दिनों प्रखण्ड क्षेत्र में सब्जी उत्पादक किसानों से टमाटर की ख़रीदगी की जा रही है। जिसे वैशाली जिला के लालगंज में स्थापित हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड को पहुंचाया जा रहा है। जहां इन टमाटरों से किसान जैम के नाम से तैयार होने वाले सॉस के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को ले जाये जा रहे तीन ट्रकों पर लदे 36 टन टमाटर की खेप को जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुम...