गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- ट्रांस हिंडन। टमाटर का खुदरा दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। मंडी में आवक घटने से टमाटर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। मंडी में टमाटर 70 रुपये किलो तक बिक रहा, जबकि बाहर खुले बाजार में इसकी कीमत 80-100 रुपये तक पहुंच गई है। साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में टमाटर की आवक घट गई है। आढ़ती अरमान कुरैशी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। इससे पैदावार पर असर पड़ा है। ऐसे में मंडी में टमाटर की आवक करीब 40 फीसदी तक घट गई है। टमाटर विक्रेता फरदीन का कहना है कि मंडी से 200 किलोमीटर की दूरी से आने वाला टमाटर खत्म हो चुका है। इस समय हिमाचल प्रदेश और बेंगलुरु से टमाटर मंगाया जा रहा। पहाड़ी इलाकों से आपूर्ति में कमी आई है। यही कारण है कि टमाटर की कीमतों में तेजी देखी...