लखनऊ, अगस्त 14 -- बारिश के कारण फुटकर बाजार में एक बार फिर टमाटर का रंग लाल हो गया है। राजधानी में एक हफ्ते के भीतर टमाटर का भाव दोगुना हो गया है। फतेहगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर में टमाटर 80-100 रुपए किलो तक बिक रहा है, जबकि पिछले हफ्ते 40-45 रुपये किलो बिक रहा था। इसके अलावा भिंडी, तोरई, लौकी, कद्दू सहित अन्य सब्जियों के भाव भी चढ़ गये हैं। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक जुलाई और अगस्त के पहले सप्ताह काफी बारिश हुई। इससे सब्जी मंडी में टमाटर की आवक कम हो गई। नतीजतन फुटकर में टमाटर काफी महंगा हैं। इससे गृहणियों की रसाई का बजट बिगड़ गया है। भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राईनी ने बताया कि बंगलौर में बारिश के कारण टमाटर के दाम बढ़ गये हैं। एक हफ्ते पहले टमाटर 30-35 रुपये किलो बिक रहा था, लेकिन अब 50-60 रुपये किलो बि...