समस्तीपुर, अगस्त 10 -- विभूतिपुर। भाई बहन का अटूट प्रेम का महापर्व रक्षा बंधन क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही पवित्र सावन मास की पूर्णिमा को लेकर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर भीड़ लगी रही। रक्षाबंधन पर टभका में विभूतिपुर की बहनों से राखी बंधाने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समाजसेवी राजीव रंजन कुमार को सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बहनों ने राखी बांधी। रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्रेम और बंधन का प्रतीक है। प्रखंड क्षेत्र में 9 अगस्त शनिवार को धूमधाम के साथ भाई बहन का यह अनोखा त्योहार मनाया गया। बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी एवं मिठाई खिलाकर दीघार्यु की कामना की। वहीं भाई अपने बहन को उपहार स्वरूप भेंटकर जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया। प्रखंड के बाजारों में भी सुबह से ...