मुजफ्फर नगर, मई 12 -- खतौली में टबीटा फाटक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव टिटोडा निवासी लोकेश के रूप में हुई है। बताया गया है कि लोकेश शराब पीने का आदी था और हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। -आवास विकास कॉलोनी के लोगों ने नेशनल हाईवे से गुजर रहे केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने करोड़ों का बजट आने के बाद किए गए कार्य की शुरुआत के कुछ दिन बाद बंद होने से अवगत कराया है। रेल मंत्री ने कॉलोनी के लोगों को जल्द समस्या के समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...