रुडकी, मई 3 -- पुलिस ने शनिवार को टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफश किया। गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लेपटॉप, सोने की चेन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्यों ने हरिद्वार समेत यूपी में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया टप्पेबाज गिरोह के सदस्यों ने रुड़की में अलग अलग समय पर कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पहली घटना 24 अप्रैल को शुभम गोयल निवासी कनखल के साथ हुई। आरोपियों ने गाड़ी से एक लैपटॉप, एक पर्स टपा लिया। दूसरी घटना दो मई को हुई। जिसमें अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गणेशपुर निवासी महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली थी। पुलिस ने दोनों मामलो में मुकदमा दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...