बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- महिलाओं को सम्मोहित कर छल से झांसे में लेकर उनको लूटने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक साथी फरार बताया जा रहा है। उसके कब्जे से दो कुंडल पीली धातु व 1000 रूपये व 315 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि दो टप्पेबाज सीधी-साधी महिलाओं के साथ ठगी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अययूब निवासी ईदगाह के पास मोहल्ला घोसीपुर जनपद मेरठ बताया है। वही फरार अभियुक्त का नाम फरीद निवासी विलासपुर थाना दनकौर है। दूसरे टप्पेबाज को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जाल बिछा रही है। पुलिस ने बताया कि ये लोग सीधी-साधी महिलाओं को बातों के जाल में फांसकर उनसे कानो की बाली, रूपये आदि सामान लेकर बैग लेकर फुर्र हो जाते थे। सीओ भास्कर मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले है व खुफिया मंत्र से...