फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- शिकोहाबाद में मैनपुरी चौराहा से अपने घर नगला खंगर जा रही एक फौजी की मां को टप्पेबाजों ने अपना शिकार बनाते हुए उनसे सोने के आभूषण लिए और फरार हो गए। अनुभव सिंह फौजी निवासी आवास विकास कॉलोनी की मां मुन्नी देवी मंगलवार को अपने गांव नगला खंगर जाने के लिए मैनपुरी चौराहे पर खड़ी थी। इसी दौरान महिला के पास दो युवक आए। टप्पेबाजों ने महिला को अपनी बातों में फंसाकर आभूषण बदलने की बातकर महिला को जाल में फंसा लिया। महिला ने टप्पेबाजों की बातों में आकर चेन, सोने की दो अंगूठियां उतारकर उन्हें दे दीं। इसी दौरान टप्पेबाज महिला को बहना बनाकर वहां से आभूषण लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन महिला को लेकर थाने आए जहां मामले की शिकायत की। पुलिस ने टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। इस बारे में ...