लखनऊ, अप्रैल 7 -- लालबत्ती चौराहे पर लोरेटो स्कूल गेट नंबर तीन के सामने टप्पेबाज ने व्यवसायी संतोष कुमार वर्मा की कार का शीशा पीटकर उन्हें बातों में उलझा लिया। इस बीच दूसरी ओर खड़ा उसका साथी मोबाइल और पर्स लेकर भाग निकला। पीड़ित संतोष की तहरीर पर गौतमपल्ली पुलिस ने दो टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानपुर रोड एलडीए कालोनी निवासी संतोष कुमार वर्मा के मुताबिक शनिवार रात गोमतीनगर स्थित आफिस से लौट रहे थे। इस बीच लोरेटो स्कूल गेट नंबर तीन के सामने कार के दायीं शीशे पर एक युवक ने ठक-ठक कर रोका। शीशा नीचे किया तो उसने कहा कि कैसे चलाते हो? कार का पहिया ऊपर चढ़ा दिया। इस पर वह विवाद करने लगा, तभी बायीं ओर दूसरे लड़के ने ठक-ठक किया। उधर देखा तो वह विवाद करने लगा। इसके बाद पहले वाले ने कार के सामने का शीशा पीटना शुरू कर दिया। कुछ समझ ...