बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- खुर्जा। जमीन बेचने के नाम पर रुपये हड़पने वाले तीन आराेपियो को पुलिस ने पकड़ लिया। जिनसे नगदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर टप्पेबाजी की घटना में वांछित तीन आराेपियो को दुदुपुर नहर पुल के निकट से पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से 60 हजार रुपये और कार समेत पकड़ लिया। जिन्होंने अपना नाम अर्जुन उर्फ शिवओम व विष्णु निवासी गांव चरौरा थाना औरंगाबाद और प्रेमराज निवासी गांव भवासी थाना औरंगाबाद बताया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा विगत तीन अक्टूबर को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के शिवा होटल में अलीगढ़ निवासी व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम एक लाख...