बाराबंकी, नवम्बर 26 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले ऑटो में लाखों की टप्पेबाजी करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र में 24 नवंबर को जैदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली रेखा देवी के साथ ऑटो में सफर कर रही एक महिला ने लाखों रुपये की टप्पेबाजी की थी। सूचना पर यातायात प्रभारी रामयतन यादव तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस इस मामले में पूजा कुमारी निवासी थाना सतरिख को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यातायात प्रभारी रामयतन यादव की तत्परता पर एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...