प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- कुंडा। जौनपुर के बड़की गौरी नेवढ़िया गांव निवासी राम लखन का बेटा गुलाब ट्रक ड्राइवर है। वह मिनी ट्रक से सामान लादकर कानपुर से बंगाल जा रहा था। मंगलवार को जैसे ही वह कौशाम्बी हंडिया हाइवे पर हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव के सामने पहुंचा उसके ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था। वह ट्रक किनारे लगाकर टायर बदलने लगा था, तभी तीन युवक पहुंचे और उससे हालचाल पूछने लगे। बातचीत में उलझाकर मौका देखकर युवक ट्रक के डैश बोर्ड में रखा ड्राइवर का मोबाइल और मोबाइल के कवर में रखी नकदी लेकर भाग निकले थे। पुलिस ने पीड़ित ड्राइवर की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...