देहरादून, मई 19 -- अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में दून योग पीठ के निःशुल्क स्वास्थ शिविर का शुभारम्भ दून योग पीठ टपकेश्वर शाखा में आयुर्वेदिक वैद्य मयंक पाण्डेय, वैद्य उरबी पाण्डेय, योगाचार्य बिपिन जोशी और चंद्रकांत गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम संयोजक योगाचार्य बिपिन जोशी ने कहा दून योग पीठ द्वारा उत्तराखंड को वैलनेस के बड़ा हब बनाने के शुभ संकल्प के साथ देवभूमि संजीवनी केन्द्रों को खोला जा रहा है। ऐसा प्रयास है कि हरेक को योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और अन्य मातृ चिकित्सा पद्धतियों के सहयोग से न्यूनतम मूल्य पर बिना किसी साइड इफेक्ट के स्वास्थ्य लाभ मिले। सोमवार को काफी संख्या में लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर औषधियां प्रदान की गई। मौके पर दिव्यांश श्रीवास्तव, योगाचार्य अंबिका उ...