देहरादून, मई 24 -- योग जागरूकता अभियान और स्वास्थ्य शिविर के क्रम में शनिवार को दून योग पीठ देहरादून द्वारा माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में विशेष स्वास्थ्य शिविर और योग जनजागरण अभियान चलाया गया। योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बाहर से घूमने आए और स्थानीय श्रद्धालु भक्तों से अंतराष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाने का आह्वान किया। जोशी ने बताया अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आदि योगी भगवान शिव के पवित्र स्थल पौराणिक टपकेश्वर महादेव में भी योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा। शनिवार को स्वास्थ्य शिविर में बढ़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और सही खान पान और दिनचर्या पर जोर दिया गया। लोगों को आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण भी किया गया। मौके पर डॉ. विवेक द्विवेदी, डॉ. अतिबा राव, योग शिक्षक विनय प्रकाश, हर्षपति रयाल, सन्तोष ...