गया, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों लक्ष्मीपुर और खबरा से कुल 550 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की। दोनों मामलों में शराब आंटो वाहनों में लदी हुई मिली, हालांकि वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में लक्ष्मीपुर से 125 लीटर तथा खबरा से 425 लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...