पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग के बारहवें लीग मैच में टनकपुर स्टेडियम ने लिटिल स्टार्स बरेली को 114 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिव्यांशु को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी और इनिशियम ग्लोबल स्कूल के मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के बारहवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टनकपुर स्टेडियम की टीम ने 31 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिव्यांशु ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। अरनब पटेल ने 31 रन की पारी खेली। लिटिल स्टार्स बरेली के प्रशांत ने तीन और ध्रुव व विजय मौर्य ने दो-दो विकेट चटकाया। इसके जवाब में लिटिल स्टार्स की पूरी टीम ने 33 ओवर में 126 रन पर आउट हो हुई। सोनू अल्वी ने सर्वाधिक 21 रनों की पारी खेली और वंश चौहान ने 13 रन बनाए और अभी गुप्ता ने 1...