चम्पावत, जून 21 -- टनकपुर में आयुष विभाग के सहयोग से साधकों ने योगाभ्यास किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में अंतरमंत्रालयी समिति के सदस्य योग गुरु नवदीप जोशी ने साधकों को योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास में अधिकारी, कर्मचारी, एसएसबी के जवानों एवं स्कूली बच्चे शामिल रहे। योग गुरु नवदीप जोशी ने बताया कि समिति ने देश के 300 स्थानों में ऑफलाइन एवं टीवी चैनल के माध्यम से तीन लाख योग साधकों को योग संगम मे जोड़ा गया। इधर कुंवर जंग बहादुर चंद सरस्वती शिशु मंदिर में आरएसएस और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने योगाचार्य जगदीश चंद्र जोशी के निर्देशन में योगाभ्यास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...