चम्पावत, अगस्त 6 -- टनकपुर। रक्षाबंधन त्यौहार के चलते नगर का बाजार रंग बिरंगी आकर्षक व डिजाइनर राखियों से सजना शुरू हो गया है। नगर के मुख्य बाजार तथा हर गली और चौराहा में राखी की दुकानें सज गई है। भैया को भेजने के लिए रेशम की डोरी के अलावा ब्रेसलेट स्टाइल, मोती और स्टोन जड़ित धागे वाली राखियां बाजार में छाई हुई है।Rs.ये राखियां 2 से लेकर 50 रुपए तक की हैं। रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक बनी हुई है। व्यापारी अविनाश ने बताया कि बरसात की मार राखियों की बिक्री पर भी पड़ी है। बाजार में राखियों की खरीदारी को बहनें घर से कम निकल पा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...