चम्पावत, नवम्बर 16 -- क्षेत्र के शारदा रेंज में चारा पत्ती बीनने गई महिला पर हाथी ने अचानक हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच घायल महिला का रेस्क्यू करते हुए उसे उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी देवी पत्नी लाल राम उम्र 50 वर्ष निवासी बिचई महिलाओं के साथ शारदा रेंज के उत्तरी गूलियापानी वन क्षेत्र में चारा पत्ती, लकड़ी बीनने गयी थी, जहां हाथी ने उस पर अचानक हमला कर घायल कर दिया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गौरी देवी को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल टनकपुर लाया गया है। घायल के पैर, पसली में गुम चोटे आयी है, जिसका चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...