अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- टनकपुर में बेहोश मिला बैंक संचालक इगलास, संवाददाता। विगत 8 अक्टूबर से रहस्यमय परिस्थित में गायब हुए को पुलिस ने मोबाइल खुलने पर मिली लोकेशन के आधार पर टनकपुर वैष्णो देवी मंदिर के पास से बेहोशी की हालत में अपने कब्जे में ले लिया है। इगलास और मडराक की संयुक्त पुलिस टीम दोपहर बाद उसे अपने साथ लेकर इगलास के लिए रवाना हो चुकी थी। बताते चलें कि कस्बा ओमप्रकाश गुप्ता का बेटा विमल गुप्ता बुधवार दोपहर तीन बजे से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था उसकी बाइक मडराक थाना क्षेत्र के मथुरा बाईपास स्थित गंदे नाले पर चाबी और हेलमेट सहित खड़ी मिली थी। जानकारी मिलने पर दो थानों की पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। परिजन और पुलिस किसी अनहोनी की आशंका में थे। लेकिन पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिनमें संचालक अकेला ही जाता दिखाई दि...