चम्पावत, सितम्बर 6 -- टनकपुर में दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान भूमि पूजन किया गया। महोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा, रामलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। टनकपुर गांधी मैदान में शनिवार को दशहरा महोत्सव शुरू हुआ। नवयुवक रामलीला कमेटी कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कमेटी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि आठ सितम्बर को मिनी मैराथन और नौ सितम्बर को चिकित्सा शिविर लगेगा। 11 सितम्बर को वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर से रामलीला मैदान तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। 12 से 19 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं चार बजे से सात बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होगी। कथा वाचन देवी पलक किशोरी करेंगी। प्रतिदिन कथा के बाद आरती और सीता रसोई की ओर से प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है। महोत्सव के दूसरे चरण में 22 सितम्बर से रामलीला मंचन और दो अक्टूबर को रावण के पुतले का दहन होगा। ...