चम्पावत, सितम्बर 20 -- टनकपुर में ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। उन्होंने नन्हीं परी को न्याय दिलाने की मांग की। बाद में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों में कमजोर पैरवी को लेकर आक्रोश देखा गया। टनकपुर में शनिवार को नन्हीं परी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। उन्होंने सरकार से जल्द रिव्यू पिटिशन दायर कर दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी दिलाए जाने की मांग की। टनकपुर ग्राम पंचायत की प्रधान ललिता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए आमबाग गांव से नगर में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मामले में कठोर कदम उठाते हुए दोषी को तत्काल फांसी दिलाए जाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अदालत में पुनर्विचार...