चम्पावत, नवम्बर 19 -- वन विभाग की टीम ने शारदा घाट क्षेत्र में खैर के 15 गिल्टे बरामद किए हैं। अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार रात रेंजर सुनील शर्मा के निर्देशन में शारदा रेंज की टीम ने नेपाल सीमा से लगे शारदा घाट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान वन विभाग की टीम ने 15 गिल्टे खैर प्रजाति के बरामद किए। जिनका आयतन 0.6951 घन मीटर और अनुमानित वजन लगभग 10 कुंतल है। टीम ने बरामद गिल्टों को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वन विभाग क्षेत्र में सक्रिय कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित कर पूछताछ कर रहा है। रेंजर सुनील शर्माने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...