चम्पावत, अप्रैल 24 -- टनकपुर। टनकपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकियों का पुतला दहन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाक परस्त आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को नगर मंत्री राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकी घटना की निंदा की। पुतला फूंकने वालों में नगर सह मंत्री सनी यादव, कॉलेज अध्यक्ष विक्रम भंडारी, कॉलेज मंत्री सुमित, रोहन,मनीष, सागर, संदीप, भौमिक, पिया, कंगना आदि मौजूद रहे। इधर दीप एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा। प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने इस हमले की निंदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...