चम्पावत, अगस्त 28 -- टनकपुर महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है। टनकपुर में गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। छात्रों ने महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने के अलावा बीए और एमए में विषयों की संख्या बढ़ाने, एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं संचालित करने, खेल बजट में वृद्धि करने, कॉलेज में एनसीसी की यूनिट स्थापित करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। गुरुवार को धरने में नगर मंत्री सनी यादव, मिलन सिंह, प्रियंका महर, अंकित नाथ, कोमल राय, कृतिका, पूर्णिमा,दिया पार्की आदि बैठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...