चम्पावत, जुलाई 10 -- टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर में आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरफ की तैनाती की गई है। एनडीआरफ 15वीं बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार और निरीक्षक दीपक कठैत के नेतृत्व में 23 सदस्यीय टीम को टनकपुर भेजा है। निरीक्षक कठैत ने बताया कि टीम का उद्देश्य आपदा पूर्व तैयारी, त्वरित राहत एवं बचाव कार्य और स्थानीय प्रशासन को हरसंभव सहायता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम में प्रशिक्षित बचाव कर्मी, उपकरण, संचार साधन उपलब्ध हैं। टीम स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण, मॉक ड्रिल और जागरुकता अभियान चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...