चम्पावत, सितम्बर 5 -- टनकपुर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाया। लोगों ने नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जुलूस निकाला। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को याद कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। शुक्रवार को टनकपुर नगर में अब्दुल नबी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में झंडा लिए जुलूस निकाला। यहां सभासद दिलदार अली, वकील अंसारी, नासिर हुसैन, जमीर अहमद, मुकीम अंसारी, शादाब अहमद, जलील अहमद आदि मौजूद रहे। इधर मनिहारगोठ में जामा मस्जिद के इमाम मजीदुर रहमान के नेतृत्व में जामा मस्जिद तक शांति जुलूस निकाला। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ की। यहां फखरुद्दीन, कादिर अली अमजद हुसैन, शमशुल हसन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...