चम्पावत, सितम्बर 26 -- टनकपुर में शनिवार को छात्र संघ चुनाव होगा। 993 विद्यार्थी 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अध्यक्ष समेत पांच पदों के लिए चुनाव होगा। टनकपुर में शनिवार को छात्र संघ चुनाव होगा। चुनाव अधिकारी डॉ पंकज उप्रेती ने बताया कि सुबह आठ से एक बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज में कुल 993 विद्यार्थी वोट डालेंगे। अध्यक्ष समेत पांच पदों पर चुनाव होगा। बताया कि अपरान्ह बजे से मतगणना होगी। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। यहां अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र प्रसाद कोहली, मनीष बिष्ट और हिमांशी के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष में दीपांशु कुंवर व पवन सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष में मनीषा जोशी व मानसी, संयुक्त सचिव में पायल बिष्ट व दीप्ति पंत के बीच सीधी टक्कर होगी। कोषाध्यक्ष में उमंग जोशी, करन सिंह खाती और पूर्ण...