चम्पावत, सितम्बर 12 -- टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में खून की कमी जिंदगी पर भारी नहीं पड़ेगी। यहां इसी सप्ताह ब्लड स्टोरेज का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए तकरीबन सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टनकपुर-बनबसा की 70 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि भवन निर्माण के अलावा डीप-फ्रीजर, माइक्रोस्कोप, लैब तकनीशियन आदि की जरूरतों को पूरा कर लिया गया है। निरीक्षण आदि की औपराचिकताएं भी हो चुकी हैं। उन्होंने एक सप्ताह में ब्लड स्टोरेज के संचालन की उम्मीद जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...