चम्पावत, सितम्बर 21 -- टनकपुर। नवयुवक शिव मंदिर समिति ने ढोल नगाड़ों और झांकियों के साथ नगर में माता दुर्गा का भव्य डोला निकाला। घसियारा मंडी नवयुवक शिव मंदिर समिति ने ने पितृ विसर्जन के बाद जय माता दी जय कारों और ढोल नगाड़ों के साथ नगर में माता दुर्गा का डोला निकाला। डोलें में भक्तों के साथ साथ निकली शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की झांकियां ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नगर में घूमने के पश्चात शारदा घाट में मां शारदा की पूजा अर्चना के बाद भक्त मां पूर्णागिरि धाम को रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...