चम्पावत, अगस्त 16 -- टनकपुर में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। तहसील में एसडीएम आकाश जोशी, कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा, पालिका व गांधी मैदान में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, शास्त्री मूर्ति में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पूर्णानंद जोशी स्मारक पर डॉ. रितु रखोलिया ने ध्वजारोहण किया। एनडीआरएफ ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। वन विभाग बूम रेंज ने सूखीढांग और बस्तिया विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम स्वच्छता अभियान चलाया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ.एलएम रखोलिया को और शारदा पावर चैनल में उूब रही महिला को बचाने वाले मनिहारगोठ निवासी नफीस हुसैन को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में शाल ओढा कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्...