चम्पावत, सितम्बर 30 -- बनबसा को बरसात में जल भराव से निजात मिल सकेगी। इसके लिए सिंचाई विभाग ने कवायद शुरू की है। 85.80 लाख रुपये से बनने वाली योजना की डीपीआर शासन को भेजी है। टनकपुर को जल भराव से निजात मिलने की उम्मीद है। सिंचाई विभाग ने जल भराव की समस्या से निपटने के लिए 85. 80 लाख रुपए से बनने वाली योजना तैयार की है। जिसके लिए टनकपुर क्षेत्र को चार भागों में बांटा गया है। आमबाग, ज्ञानखेड़ा, विचई मोहनपुर, विष्णु पुरी कॉलोनी और टनकपुर हाईवे की जल निकासी हुड्डी नदी और नगर के शास्त्री चौक से मनिहारगोठ तक जल निकासी शारदा नदी में की जाएगी। जिसके लिए 13 किलोमीटर लंबी नालियां बनाई जाएंगी। नगर के बस स्टेशन मार्ग, शास्त्री चौक, विष्णुपुरी कॉलोनी, मोहनपुर, पीलीभीत चुंगी, ज्ञानखेड़ा, विचई, मनिहारगोठ में जल भराव की समस्या पैदा होती है। सिंचाई विभाग ...