चम्पावत, अक्टूबर 11 -- टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर नगर के लोगों को पुरानी पेयजल लाइन और पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। 117 रोड़ रुपये से बनने वाली नलकूप आधारित पेयजल योजना का कार्य शुरू हो गया है। टनकपुर नगर को शीघ्र पेयजल दिक्कत से छुटकारा मिल सकेगा। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड अर्बन डेवलपमेंट आथॉरिटी शहरी विकास ने 117 करोड़ रुपये से बनने वाली योजना का काम शुरू कर दिया है। कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि नगर के 11 वार्डों के लिए बनने वाली योजना के तहत पांच नए नलकूप और तीन ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत कुल 54 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछेगी। टनकपुर में वर्तमान में जरूरत के सापेक्ष महज 66 फीसदी पानी की आपूर्ति हो रही है। ...