चम्पावत, जून 24 -- टनकपुर। नगर पालिका बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ पालिका की आय बढ़ाने पर गहन मंथन किया गया। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्या को प्रमुखता से रखा। बैठक में नगर के सभी 11 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने सहित तीन दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता एवं ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के संचालन में हुई बैठक में शासन के निर्देशानुसार नेहरू पार्क का जीर्णोद्वार करने पर सर्वसहमति बनी। नगर के विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गो का सुधारीकरण एवं नए मार्गो का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मानसून को देखते हुए नगर में वृहद सफाई अभियान, कीटनाशक का छिड़काव एवं फागिंग करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके अलावा ईओ को ट्रंचिंग ग्राउंड हेतु डीपीआर स्वीकृत कराने हेतु...