गुड़गांव, अगस्त 2 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम और टनकपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज विभाग ने कई महीनों से बंद पड़े टनकपुर रूट पर एसी बस सेवा का संचालन शनिवार से फिर से शुरू कर दिया है। अभी तक यात्रियों को इस रूट पर केवल साधारण बसों में ही यात्रा करनी पड़ती थी। अब वह आरामदायक एसी बस में सफर का आनंद ले सकेंगे। रोडवेज विभाग द्वारा शुरू की गई यह नई बस सेवा सैकड़ों यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है। यह एसी बस रोजाना रात नौ बजे गुरुग्राम से टनकपुर के लिए रवाना होगी। वहीं, टनकपुर से यह बस अगले दिन सुबह 10 बजे गुरुग्राम के लिए चलेगी। रोडवेज की इस पहल से उन यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, जिन्हें पहले लंबी दूरी की इस यात्रा को गैर-एसी बस में करना पड़ता था। विभाग ने इस नए रूट पर बस का संचालन शुरू कर अ...